
टीवी शो ‘जिंदगी एक महक’ फेम की हीरोइन समीक्षा को शादीशुदा एक्टर से इश्क लड़ाने की सजा मिल ही गई। हीरो करण की पत्नी ने सेट पर आकर समीक्षा को न सिर्फ बुरा भला कहा बल्कि उन्हें सभी के सामने एक जोरदार चांटा भी मार दिया। सेट पर मौजूद लोगों की मानें तो करण की पत्नी कई दिनों से करण और समीक्षा की नजदीकियों से परेशान थी और जब उन्होंने सेट पर दोनों को साथ देखा तो उनसे रहा न गया और उन्होंने हंगामा मचा दिया।
आपको बता दें कि जिंदगी एक महक का सेट दिल्ली में है और वही पर यह पूरा हंगामा हुआ। हालांकि थप्पड़ और बुरा भला सुनने के बाद भी समीक्षा ने करण की पत्नी को कुछ नहीं कहा और चुपचाप वहां से अपने कमरे में चली गईं। जब इसके बारे में हमने समीक्षा से बात की तो उन्होंने कहा कि सेट पर जिसने भी मेरे बारे में ये खबर फैलायी है मैं उसके खिलाफ कड़ा रवैया अपनाउंगी। उन्होंने कहा कि ये झूठ है और सेट पर मुझसे जलने वाले किसी इंसान ने मेरे बारे में ये खबर फैलाई है।